27 July 2023

यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड का परीक्षाफल आज


लखनऊ। मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित मुंशी, मौलवी,आलिम, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल गुरुवारको जारी किया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याणमंत्री धर्मपाल सिंह परीक्षाफल जारी करेंगे। मदरसा शिक्षा परिषद की रजिस्ट्रार डॉ. प्रियंका अवस्थी ने बताया नतीजे https//madrsaboard.upsdc.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा।