शिक्षक संकुल की मासिक बैठक में शिक्षकों ने बीईओ पर लगाया अभद्रता करने का आरोप




सिधौली / सीतापुर, हिन्द मोर्चा (सं.)। ब्लाक में आयोजित शिक्षक संकुल की मासिक बैठक में शिक्षकों ने बीईओ और अभद्र व्यवहार व बैठक से भगाने का आरोप लगाया है। बताते चलें कि सिंधौली ब्लाक में आयोजित मासिक शिक्षक संकुल की बैठक चल रही थी इसी बीच ब्लाक सिधौली के शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भी पहुंच गए तो वहां समस्याओं सुन रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी ने उन्हें बैठक से भगा दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार कर जिसको लेकर सिंधौली इलाके के सभी शिक्षक बीईओ के खिलाफ लामबंद हो गए और ब्लाक परिसर में हंगामा करने लगें। 






दर्जनों शिक्षको ने आरोप लगाया कि खण्ड शिक्षा अधिकारी आए दिन हम लोगों को परेशान करते हैं और हम लोगों की समस्यायों का कोई निस्तारण नहीं करवातें है। दर्जनों शिक्षको ने बीईओ के खिलाफ बीएसए को लिखित पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप ने बताया कि दो दिनों से शिक्षक संकुल की बैठक चल रही कल छह संकुल क्षेत्रों की बैठक हुई थी जिसमें किसी संगठन के प्रधानाचार्य उमेश यादव आए और बैठक में मंच पर बैठने की जिद्द करने लगे तब मना कि गया तो वह खुद शिक्षको भड़काया और ब्लाक परिसर में नारेबाजी करने लगे और सूचना पुलिस को दिया पुलिस ने मामले को शांत कराया उक्त मामले की सूचना बीएसए सीतापुर को रिपोर्ट भेज दिया है अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।