बीईओ सेवरही और एसआरजी को नोटिस



पडरौना, जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति के निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की उपस्थिति में हुई। इसमें खराब परफार्मेंस पर बीईओ सेवरही तथा बैठक से गायब एसआरजी को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

जिलाधिकारी ने मोतीचक ब्लाक के अंतर्गत कुल प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय तथा उसमें कार्यरत शिक्षक एवं अन्य स्टाफ के बारे में जानकारी ली। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मोतीचक में 138 विद्यालय हैं, जिसमें से 17 नगर पंचायत मथौली में शामिल हैं, शेष की गई है। ग्रामीण प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय हैं। बताया कि अब तक 10 निपुण विद्यालय बन गए हैं। जिलाधिकारी के दिसंबर 2023 तक कुल कितने निपुण विद्यालय बनने के लक्ष्य, उसके मापदंड के आधार एवं
बच्चों के गणित तथा संख्यात्मक आंकलन के बारे में जिला बेसिक अधिकारी डॉ. रामजियावन मौर्य से पूछा। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2023 तक कुल 90 विद्यालयों को निपुण बनाया जायेगा। बीएसए ने बताया कि बच्चों की गणित एवं संख्यात्मक आंकलन क्षमता के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। इसके लिए दो स्थानों पर निपुण कार्यशाला आयोजित


बीईओ सेवरही के ब्लॉक में विद्यालयों की रैंकिंग व परफॉर्मेस बहुत निराशाजनक मिली। स्कूलों में 54 फीसदी बच्चों के नंबर काफी कम होने पर डीएम ने काफी नाराजगी व्यक्त करते हुये बीएसए को बीईओ सेवरही को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। समीक्षा दौरान कप्तानगंज ग्रामीण विद्यालयों की रैंकिंग खराब होने पर भी नाराजगी जतायी। कप्तानगंज शहरी विद्यालयों की रैंकिंग अच्छी होने पर प्रशंसा की। खड्डा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गोनहा में 25 छात्रों में सबके फेल होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी ने संबंधित शिक्षकों को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुपस्थित एसआरजी रामप्रकाश को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। खड्डा व कप्तानगंज ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की रैंकिंग जीरो प्रदर्शित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया।