गर्मी के कारण प्रार्थना के समय गश खाकर गिरा कक्षा तीन काछात्र



इलिया । कंपोजिट विद्यालय बेलावर में शुक्रवार को प्रार्थना करते समय कक्षा तीन का छात्र गर्मी के कारण गश खाकर गिर गया। इसके चलते बीच में ही प्रार्थना बंद करनी पड़ी। शिक्षकों ने पहले छात्र को हाथ से पंखा से हवा दी फिर पानी से मुंह धोया। होश आने पर इलाज के लिए उसे निजी चिकित्सालय भेजा गया।

ग्राम पंचायत बेलावर के कोदौरिया मौजा का रहने वाले अनिल का पुत्र नंदू ( 7 ) कंपोजिट विद्यालय बेलावर में कक्षा तीन का छात्र है। स्कूल में सुबह 7.50 बजे पर अन्य छात्रों के साथ वह भी प्रार्थना कर रहा था। भीषण गर्मी के कारण वह गश खाकर जमीन पर गिर गया। खलबली मच गई।





प्रधानाध्यापक संतोष प्रसाद त्रिपाठी ने छात्र की बेहोशी की सूचना ग्राम प्रधान नखडू राम को दी। पंचायत सहायक मुराहू प्रसाद ने छात्र नंदू को सैदूपुर के एक निजी चिकित्सालय पहुंचाकर इलाज कराया और छात्र ठीक हो गया।