ओबीसी को बीते सत्र की छात्रवृत्ति अब तक नहीं मिली
लखनऊ, । बीते शैक्षिक सत्र 2022-23 में आवेदन करने और पात्रता की शर्ते पूरी करने के बावजूद लाखों ओबीसी छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति और फीस भरपाई का लाभ पाने से वंचित रह गये। ऐसे वंचितों की तादाद करीब पांच लाख है।
पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशालय से इन ओबीसी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई का लाभ न मिल पाने का नतीजा यह हुआ कि अब उन्हें अगली कक्षाओं में दाखिल लेने में दिक्कत पेश आ रही है। हिन्दुस्तान की पड़ताल में ऐसे कई मामले सामने आए जिनमें बैंक खाते में छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की रकम नहीं आई।