अन्तर्जनपदीय स्थानतरण 2023-24 में जनपद इटावा में आये हुये LPC प्राप्त शिक्षकों ने वेतन भुगतान के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा




  
           ज्ञापन में संघ प्रिय राव उर्फ़ (राव साहब) एवं अजय कुमार ने बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि लगभग 80 शिक्षक, शिक्षकाओं की LPC प्राप्त हो चुकी हैं और जुलाई माह से स्थाई विद्यालय आवंटन न होने के कारण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपस्थिति दे रहे हैं, सभी शिक्षकों की व्यक्तिगत समस्यायें जैसे लौन EMI न दे पाना, बीमारी से इलाज न हो पाना आदि को संज्ञान में कराया! BSA इटावा ने आश्वाशन दिया जल्द ही उचित दिशा निर्देश मिलते ही वेतन निर्गत कराया जायेगा. ज्ञापन के समय अम्बुज सिंह, सौरभ कुमार गुप्ता , नेहा कुमारी, रेनू प्रजापति, मनोज कुमार,गीतांजलि, निधि कुमारी, आकांशा, रीतू, मणी गुप्ता, दिव्या पुरवार,अनिल कुमार, गोपाल तिवारी,सौरभ कुमार, ज्योत्स्ना,ज्योति, ममतापाल अनेक शिक्षक शिक्षकायें उपस्थित रहे