नौकरी में रहते हुए दूसरी डिग्री हासिल करने वाले शिक्षक के खिलाफ BSA ने जारी किया जांच का आदेश


सूच्य है कि अपर पुलिस अधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स गोमती नगर लखनऊ के पत्रॉक संख्या- सीए-अ०पु०अधीक्षक जॉच – सीतापुर-11/2023 दिनांक 31.07.2023 द्वारा श्री अश्वनी कुमार सिंह पुत्र श्री अजय पाल सिंह सहायक अध्यापक प्रा०वि० भगवन्तपुर विकास खण्ड ऐलिया सीतापुर के सम्बन्ध में निम्नलिखित बिन्दुओं पर सूचना उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी है।



1.श्री अश्वनी कुमार सिंह पुत्र अजय पाल सिंह स०अ० प्रा०वि० भगवन्तपुर विकास खण्ड ऐलिया जनपद सीतापुर द्वारा शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त रहते हुए बी०एड० परीक्षा उत्तीर्ण किया है अथवा नहीं ?

2.श्री अश्वनी कुमार सिंह पुत्र अजय पाल सिंह स०अ० प्रा०वि० भगवन्तपुर विकास खण्ड ऐलिया जनपद सीतापुर द्वारा शिक्षामित्र के पद पर नियुक्त रहते हुए बी०एड० परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु विभागीय अनुमति प्राप्त की गयी है अथवा नहीं ?

3.श्री अश्वनी कुमार सिंह पुत्र अजय पाल सिंह स०अ० प्रा०वि० भगवन्तपुर विकास खण्ड ऐलिया जनपद सीतापुर के बी0एड0 परीक्षा का अंकपत्र / प्रमाण पत्र स०अ० पद हेतु मान्य है अथवा नहीं ? अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि बिन्दु संख्या 01 से 03 तक की सूचना / अभिलेख तीन दिवस के अन्दर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे सूचना एस०टी०एफ० कार्यालय को प्रेषित की जा सके।