अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जोड़ा (Pairing) बनाने की प्रक्रिया:

 अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में जोड़ा (Pairing) बनाने की प्रक्रिया:



👉 शिक्षक एवं शिक्षिका जिसके साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है, उस शिक्षक एवं शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालने के उपरान्त..


👉  शिक्षक/शिक्षिका जिसके साथ अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है के मोबाइल नम्बर पर One Time Password (OTP)

👉SENDER ID: BBPRYJ,

👉 TEMPLATE: Your OTP to access Online inter/intra district mutual transfer portal is [*). It will be valid for 5 minutes. प्राप्त होगा। 


👉 शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा सम्बन्धित शिक्षक एवं शिक्षिका के साथ One Time Password (OTP) साझा (Share) किया जायेगा।


👉 जिसे निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरान्त एक दूसरे शिक्षक एवं शिक्षिका का आवेदन पत्र अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु मान्य होगा।