27 अगस्त तक बनाया जा सकेगा तबादले के लिए जोड़ा



लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए जोड़ा बनाने का समय अब 22 अगस्त से बढ़ाकर 27 अगस्त कर दिया गया है। शिक्षक और शिक्षिका द्वारा संबंधित शिक्षक व शिक्षिका के साथ ओटीपी साझा किया जाएगा।


जिसे निर्धारित स्थान पर भरने के बाद एक-दूसरे शिक्षक व शिक्षिका का आवेदन पत्र अंतःजनपदीय स्थानांतरण के लिए मान्य होगा। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।



वहीं प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के अंतर जनपदीय पारस्परिक तबादले के लिए 28 अगस्त तक सूचना अपडेट की जा सकेगी