25 अगस्त को आवाज बुलंद करेंगे शिक्षक


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) के प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश महामंत्री सभापति तिवारी ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा नाजुक दौर से गुजर रही है।


लगभग सभी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। अध्यापकों से बुढ़ापे की लाठी जो पेंशन के रूप में मिल रही थी वह भी छीन ली गई। सरकार कार्यरत व सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों, शिक्षकों को कोई चिकित्सा सुविधा नहीं उपलब्ध कराती है। इन मुद्दों पर 25 अगस्त को सुल्तानपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।