16 September 2023

उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक की वरिष्ठता निर्धारण


*_उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक की वरिष्ठता निर्धारण,,।।।_*



_ऐसी स्थिति उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापको की ज्येष्ठता सूची पदोन्नति एवं सीधी भर्ती से आये अध्यपको को सम्मलित करते हुए तैयार की जायेगी जिसमें क्रमशः प्रथम स्थान पर पदोनंति अध्यापक को एवं द्वितीय स्थान पर सीधी भर्ती के अध्यापक को रखा जायेगा,,।।"_


*_स्रोत_* _उत्तर प्रदेश शासनशिक्षा अनुभाग-5 संख्या 3016/79-5-2013 लखनऊ: दिनांक 06 अगस्त 2013_