#लखनऊ_हाईकोर्ट
आदेश रिजर्व होने से पहले सबसे आखिर में कोर्ट के सामने कार्यरत अध्यापकों की बात पुनः पुरजोर तरीके से रखी गई।
कोर्ट ने हर तथ्य को ध्यानपूर्वक सुना..
कोर्ट ने आदेश रिजर्व करते समय कहा - "इन दोनों (शून्य व 51 अचयनित) की लड़ाई में आपका(वर्किंग टीचर्स) कोई नुकसान नहीं होगा।"
कुलदीप एंड टीम ने कार्यरत अध्यापकों के अपॉइंटमेंट को बचाने के हर मुमकिन प्रयास किया है... शेष ईश्वर के हाथ में है।
आदेश आने में थोड़ा समय लगेगा.. ये समय कितना होगा ये जज साहब के अतिरिक्त किसी और को जानकारी नहीं है।
धन्यवाद।
कुलदीप एंड टीम