बच्चों पर चिल्लाना पीड़ा देने जैसा

लंदन, । माता-पिता बच्चों की गलतियों पर उन्हें डांटकर समझाने की कोशिश करते हैं। लेकिन, चिल्लाने का असर मानसिक पीड़ा जैसा होता है।

चाइल्ड एब्यूज एंड नेग्लेक्ट जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक, बुरा बरताव बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए हानिकारक है। अध्ययन के सह-लेखक शांता दुबे ने कहा, वयस्क अनजान होते हैं कि उनके चिल्लाने और ‘बेवकूफ’ और ‘आलसी’ जैसे शब्दों से बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।