प्रयागराज, विभिन्न मांगों को लेकर चार से आठ दिसंबर तक अलग-अलग बैंकों में एक-एक दिन हड़ताल रहेगी। ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन ने 11 राष्ट्रीयकृत बैंकों के हड़ताल की तारीख तय कर दी है। चार दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इडिया के कर्मचारी तालाबंदी करेंगे।
एसोसिएशन की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार पांच दिसंबर को बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, छह दिसंबर केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और आठ दिसंबर को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। 11 दिसंबर को निजी क्षेत्र के सभी प्राइवेट बैंकों में हड़ताल रहेगी। एसोसिएशन की घोषणा के मुताबिक बैंककर्मियों की मांगे मानी नहीं जाने पर चार जनवरी को उत्तर प्रदेश में सभी बैंकों के कर्मचारी एकदिन की सामूहिक हड़ताल करेंगे। यूपी बैंक इंप्लाइज यूनियन के जिलामंत्री मदन जी उपाध्याय ने बताया कि इसके बाद भी बैंककर्मियों की मांग पर सरकार गौर नहीं करेगी तो 19 व 20 जनवरी को दो दिन सभी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी।