स्कूल में छात्र को पीटने का वीडियो वॉयरल


अमृत विचार। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक परिषदीय स्कूल का वीडियो वॉयरल हुआ। जिसमें कक्ष में छात्र पढ़ रहे हैं। इसी दौरान शिक्षिका ने एक छात्र की डंडों से पिटाई कर दी। इसका कक्ष में मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वॉयरल कर दिया।


सोमवार को सोशल मीडिया पर एक 41 सेकेंड का वीडियो वॉयरल हुआ। जिसमें परिषदीय स्कूल में कुछ बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसी दौरान कक्षा में पढ़ा रही एक शिक्षिका ने एक छात्र को बुलाया और उसकी डंडों से पिटाई कर दी। हालांकि वॉयरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। वीडियो वॉयरल होने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है।



क्या कहते हैं जिम्मेदार

इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह का कहना है कि सोशल मीडिया पर छात्र को पीटने का वीडियो वॉयरल हुआ है। वॉयरल वीडियो अभी मेरे पास आया नहीं है, यदि वीडियो में शिक्षिका द्वारा छात्र को पीटा जा रहा है तो इसकी जांच कराई जा रही है। दोषी शिक्षिका पर कार्यवाही की जायेगी ।