जिले के 664 स्कूलों में नहीं है बिजली, कैसे चले स्मार्ट क्लास


प्रतापगढ़। जिले में 664 स्कूल ऐसे हैं, जिनमें अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं हुआ है। बिजली का कनेक्शन नहीं होने से स्मार्ट क्लास चलाना संभव नहीं है।

बिजली विभाग अब ऐसे स्कूलों में अभियान चलाकर कनेक्शन देगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

बेसिक शिक्षा विभाग के जिन 664 स्कूलों में बिजली कनेक्शन नहीं हुआ है, वहां खंभे से स्कूल की दूरी 40 मीटर से अधिक है । हालांकि बेसिक शिक्षा विभाग ने कनेक्शन के लिए धनराशि विद्युत विभाग में जमा कर दी है।

बिजली नहीं होने से इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास समेत ऑनलाइन पठन-पाठन नहीं हो पा रहा है।


शासन की फटकार के बाद अब बिजली विभाग ने बिजली के खंभे और तार लगाकर चिह्नित स्कूलों को कनेक्शन देने का फैसला लिया है। योजना के मुताबिक आगामी 15 नवंबर तक सभी स्कूलों में बिजली कनेक्शन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि सभी स्कूलों में बिजली पहुंचाने के लिए अभियान चलाया गया है। यह कार्य निर्धारित अवधि में पूरा किया जाएगा।