ब्रिज कोर्स के लिए भटक रहे 69000 शिक्षक भर्ती के शिक्षक


69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्त हुए बीड डिग्रीधारक शिक्षकों को छह मह का ब्रिज कोर्स करना था। कई बार की मांग के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग कोर्स नहीं करा रहा है। ऐसे में ये शिक्षक भटक रहे हैं कि कहीं उनकी नौकरी में कोई दिक्कत न आ गए।



इनकी संख्या लगभग 20 हजार बताई जा रही है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती के लिए बीएड की डिग्री को अमान्य कर दिया था कि बनने के बाद BTC (अब डीएलएड) को अर्हता ही मान्य है। ऐसे में बिना ब्रिज कोर्स के नौकरी कर रहे बीएडधारकों को डर सता रहा है।


 इससे पहले बीएड से भर्ती होने वाले शिक्षकों को छह माह का ब्रिज कोर्स कराया जाता था। वे कई बार विभाग में पत्राचार कर चुके हैं। पिछले दिनों बेसिक शिक्षा परिषद में हाईकोर्ट में चल रहे केस का हवाला देते हुए सि कोर्स कराने में असमर्थता जताई थी। ऐसे में इन शिक्षकों पर दोहरा तनाव पड़ा है। क्योंकि कोर्ट में चल रहे केस में भी अगर मेरिट में कोई बदलाव होता है तो इसका असर भी उन पर पड़ सकता है।