परिषदीय विद्यालयों के लिए आए टैबलेट का प्रधानाध्यापकों के मध्य वितरण

 

महराजगंज। ब्लॉक संसाधन केंद्र पॉली में चेयरमैन प्रतिनिधि व भाजपा नेता प्रभात साहू व खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने सन्युक्त रूप से परिषदीय विद्यालयों के लिए आए टैबलेट का प्रधानाध्यापकों के मध्य वितरण किया। चेयरमैन ने कहा आने वाले समय में छात्र एवं शिक्षकों की उपस्थिति भी टैबलेट के माध्यम से की जाएगी।



सरकार बेसिक शिक्षा विभाग में योजनाओं के पारदर्शी क्रियान्वयन एवं निष्पक्ष तरीके से लागू करने के लिए तत्पर है। बीईओ ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में जल्द ही स्मार्ट क्लास और बीआरसी कार्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना कराकर बेसिक शिक्षा को तकनीकी आधारित आधुनिक संसाधनों से लैस शिक्षण कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।

इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष विनोद अवस्थी, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लाक अध्यक्ष मधुकर सिंह, ए आर पी शिवबालक, मनीष सिंह, शिक्षक रणविजय, सुरेंद्र शर्मा, धनंजय सिंह, पीयूष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।