13 November 2023

15 को आ सकती है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त 15 नवंबर को रजिस्टर्ड किसानों के खाते में जमा हो सकती है। हालांकि सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है। इस योजना के तहत यह 15वीं किस्त जारी होगी। देश के किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और साल में तीन किस्तों दो-दो हजार रुपये खाते में जमा किए जाते हैं।