सरकारी स्कूलों में ड्रेस व जूता-मोजा पहनकर जाएंगे बच्चे, जल्द भेजा जायेगा 2 राउंड का रुपया

 

चंदौली। 

परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन कर रहे गरीब बच्चों को यूनिफार्म, जूता-मोजा, बैग और स्वेटर खरीदने के लिए अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से धनराशि भेजी गई है। शिक्षा विभाग ने पे्ररणा पोर्टल पर पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष अब तक एक लाख 78 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में भेज दिया है। वहीं शेष बचे बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। ताकि बच्चे जाड़े में ड्रेस के साथ ही स्वेटर व जूता मोजा पहनकर स्कूल जा सकें।




प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के साथ ही तमाम तरह की योजनाएं संचालित कर उन्हें लाभांवित करा रही है। इसमें बच्चों को मिड-डे मील का भोजन और ड्रेस, जूता-मोजा, स्कूल बैग और स्वेटर, मुफ्त किताबें आदि मुहैया कराया जा रहा है। इसके तहत जिले में स्थापित 1185 परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन कर रहे बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। इन विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के लगभग दो लाख 8 हजार छात्र-छात्राएं पे्ररणा पोर्टल पर पंजीकृत हैं। इसके सापेक्ष एक लाख 78 हजार बच्चों के अभिाभवकों के खाते में रुपये धनराशि भेज दी गई है। शासन के निर्देशानुसार ड्रेस, जूता-मोजा, स्कूल बैग और स्वेटर खरीदने के लिए डीबीटी के माध्यम से प्रति बच्चों के अभिभावकों के खाते में सीधे 1200 रुपये की धनराशि भेजी गई है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से शेष 30 हजार बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।