पहले मांगों पर हो कार्रवाई, फिर ऑनलाइन उपस्थिति


लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर शिक्षकों की लंबित मांगों पर कार्रवाई करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि पहले शिक्षकों की मांगों पर कार्रवाई हो उसके बाद उनकी ऑनलाइन

उपस्थिति लगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आधे दिन की छुट्टी देने, दूर दराज के शिक्षकों को उपस्थिति के समय में आधे घंटे की छूट देने, हर कक्षा के लिए अलग-अलग शिक्षकों की तैनाती, हर विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक, एक चपरासी की व्यवस्था की जाए। इसके साथ शिक्षकों से गैर शैक्षणिक काम न लिया जाए, प्राथमिक व जूनियर स्तर पर प्रधानाध्यापक की तैनाती, ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात शिक्षकों को 5000 रुपये भत्ता देने की मांग की। इन्हीं मांगों को लेकर एक दिसंबर को पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।