बेसिक के अध्यापकों की पदोन्नति के लिए तैयार कराई जाएगी वरिष्ठता सूची


इटावा : सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेशानुसार पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची तैयार कराई जाएगी। यदि पूर्व में जारी वरिष्ठता सूची त्रुटिपूर्ण है तो नियमानुसार संशोधन कर नवीन वरिष्ठता सूची को ससमय (19 नवंबर तक) पोर्टल पर अपलोड कराया जाएगा।

बीएसए डा. राजेश कुमार ने शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की समस्याओं यथा पदोन्नति हेतु जारी वरिष्ठता सूची, चयन वेतनमान, बिना कारण बताओ नोटिस के शिक्षकों के वेतन अवरुद्ध किए जाने सहित अन्य समस्याओं के संबंध में बीएसए से मुलाकात की। बीएसए ने कहा, अगस्त में जिन्होंने सेवाकाल के 10 वर्ष पूरे कर लिए हैं और उनका चयन वेतनमान लगना है, उन सभी शिक्षकों का माह दिसंबर में चयन वेतनमान लग जाएगा।