स्कूल में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार




आगरा। ताजगंज पुलिस ने शुक्रवार को स्कूल में चोरी करने के आरोपी सौरभ निवासी धाधूपुरा स्थित ओम शांति कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया।






उसे शिल्पग्राम के पास से पकड़ा गया। उसके कब्जे से एक कैमरा, बैग, 7 डायरी पर्स आदि सामान बरामद किया। ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को हुई चोरी की अध्यापक भूरी सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी।



एक युवक उनको कमरे में बंद कर बक्से से सोने की अंगुठी, चेन, कैमरा, डायरी व अन्य सामान चोरी कर ले गया था।