19 November 2023

शिक्षक पर एक छात्र को पीटने का आरोप


मलपुरा। क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय अभयपुरा में शिक्षक पर एक छात्र को पीटने का आरोप है। परिजन ने थाना मलपुरा शिकायत की है।

गांव अभक्पुरा निवासी नरेश ने पुलिस को बताया कि उनका 14 वर्षीय पुत्र अमन कक्षा 7 का छात्र है। उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक की पिटाई से बच्चे की आंख पर चोट आई। थाना प्रभारी ईश्वर सिंह तोमर का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद