आरक्षण से प्रभावित अभ्यर्थियों ने सीएम व अफसरों से मांगा न्याय
लखनऊ:- 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह को ईमेल भेज कर अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। अभ्यर्थियों ने ये ई-मेल मुख्य सचिव, प्रमुख बेसिक शिक्षा सचिव, महानिदेशक स्कूल बेसिक शिक्षा को भी भेजा है। “अभ्यर्थियों ने कहा है कि इस भर्ती में 19 हजार सीटों पर आरक्षण का घोटाला हुआ है।
मामले की 20 नवंबर को लखनऊ हाईकोर्ट डबल बेंच में सुनवाई होनी है। जितने भी आरक्षण प्रभावित अभ्यर्थी हैं, उन सभी को याची लाभ देकर इस मामले का निस्तारण कराया जाए। पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप व प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो मामला पूरी तरह से निस्तारित हो जाएगा। मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश चौधरी ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने गलत तरीके से शिक्षक भर्ती में हुए आरक्षण घोटाले के बारे में बयानबाजी की है, जो ठीक नहीं है। ब्यूरो