लखनऊ। अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 287 शिक्षकों व कर्मचारियों के नेशनल पेंशन स्कीम (एनपीएस) का पैसा निजी बैंक में जमा करने के मामले में शनिवार को बड़ी कार्रवाई हुई। संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार ने दो लिपिकों को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए उप शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर गई है। पेंशन में हेराफेरी की रकम करीब 8 करोड़ बताई जा रही है। वरिष्ठ सहायक सर्वेश निगम तथा डीआईओएस कार्यालय के कनिष्ठ सहायक आशीष कुमार को पेंशन का पैसा निजी बैंक में जमा करने के आरोप में निलंबित कर डायट से संबद्ध कर दिया गया है। हरदोई के बीएसए को पदेन जांच अधिकारी नामित किया है। तीन सदस्यीय कमेटी जांच करेगी।