एनपीएस खाते में छह के बजाय चार महीने का जमा हुआ फंड, लगातार सामने आ रही गड़बड़ी, शिक्षक परेशान, कोर्ट जाने की तैयारी


प्रयागराज। शिक्षकों के एनपीएस खाते में हो रही कटौती में गड़बड़ी लगातार सामने आ रही है। यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह के मुताबिक पिछले दिन वर्षों में प्रदेश के हजारों शिक्षकों को एनपीएस योजना में लाया गया है, लेकिन जिस तरह कर्मचारियों के वेतन की कटौती के बाद भी समय से फंड उनके खाते में नहीं पहुंच रहा है, वह असहनीय होता जा रहा है।

हालात यह है कि पिछले दो बार से तीन माह के स्थान पर दो माह का फंड ही कई शिक्षकों के खाते में आया है। इससे कर्मचारी परेशान होकर लेखा कार्यालय में प्रत्यावेदन दे रहे हैं। उसके बाद भी खातों में फंड नहीं पहुंच रहा है।

अनुराग सिंह ने बताया कि शिक्षक की अनुमति के बगैर ही उनके एनपीएस फंड की स्कीम बदल दी जाती है। कहा कि इस बारे में वह महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मिलकर उनकारी देंगे। उसके बाद भी अगर न्याय नहीं मिला तो शिक्षक कोर्ट की शरण में जाएंगे