महिला ने परिषदीय विद्यालय में पहुंच छात्र को पीटा

 

जौनपुर

मछलीशहर। स्थानीय कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रथम में उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्कूल पहुंची एक महिला अभिभावक ने एक छात्र को पहचानने के बाद पिटाई शुरू कर दी। सवा नौ बजे हुई घटना के समय पूरा विद्यालय स्टाफ अनुपस्थित रहा।

खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में विद्यालय चलता है।




मालूम हो कि मंगलवार की सुबह सवा नौ बजे एक महिला अभिभावक विद्यालय में पहुंची और कक्षा पांच के एक बच्चे का नाम पूछकर पहचानने के बाद उसकी पिटाई शुरू कर दी। विद्यालय से घसीटते हुए उसे लेकर इंटर कालेज परिसर में पहुंची तो कालेज के शिक्षको ने मौके पर पहुंचकर बच्चे को महिला के चंगुल से मुक्त कराया।घ् ाटना के समय विद्यालय की रसोइया साफ सफाई कर रही थी और ए एन एम मंजू राय टीकाकरण कार्य करने के लिए आकर विद्यालय के शिक्षको का इंतजार कर रही थी।ि बलंब से आने के बाबत हेडमास्टर उषा देवी का कहना है कि वे जिला मुख्यालय के समीप स्थित लखौवा गांव से आती हैं। सुबह बस छूट जाने के कारण विलंब से पहुंची है।इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ला का कहना है कि वे क्षेत्र भ्रमण पर है।मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।