विभाग की फजीहत👉एआरपी एवं शिक्षक का ऑडियो वायरल,

 बदायूं, परिषदीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं के खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन को लेकर एक एआरपी एवं शिक्षक के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की फजीहत हो रही है। ऑडियो में आपत्तिजनक गालियों का प्रयोग भी खूब किया गया है। वायरल ऑडियो इस्लामनगर के एआरपी एवं एक शिक्षक के बीच का बताया जा रहा है।

खेलकूद प्रतियोगिताओं को लेकर इस्लामनगर के एक एआरपी और न्याय पंचायत पर शिक्षक से बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। ऑडियो खेलकूद प्रतियोगिता से संबंधित है, जिसमें कुछ डिलीट करने की बातचीत की जा रही है। बातचीत के दौरान एक तरफ से अभद्र गालियां दी गयी हैं। यह ऑडियो शिक्षक ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय अफसर इस मामले को दबाने में लगे हुये हैं। इधर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा ने भी खेलकूद प्रतियोगिता कराने के नाम पर की जा रही वसूली का विरोध किया है। उनका कहना है कि इस प्रकार से वसूली करना गलत है। एक नवंबर को इस संबंध में डीएम को पत्र भेज चुके हैं। पत्र में बताया था कि जिम्मेदार अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा संकुल शिक्षकों से सभी विकास क्षेत्रों में खेलकूद प्रतियोगता के नाम पर शिक्षामंत्री के आगमन के आधार पर वसूली करायी जा रही है। प्रत्येक विद्यालय से 700 रुपये वसूली का आदेश हुआ है। इस्लामनगर में जो विवाद हुआ है 250 रुपये को लेकर बताया गया है। इधर चर्चा ये भी है कि न्याय पंचायत में खेल नहीं हुये हैं, तो ब्लॉक स्तर पर बच्चे कैसे शामिल होंगे। बीएसए स्वाती भारती ने बताया कि इस प्रकार का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।