शिक्षक पर कक्ष निरीक्षकों से छेड़खानी का मुकदमा


प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। केपी इंटर कॉलेज के एक शिक्षक पर दो महिला एमएड प्रशिक्षुओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। कॉलेज प्रशासन ने शिकायत पर जांच के लिए आरोपी शिक्षक को बुलाया लेकिन वह नहीं आया। आखिर में मामला पुलिस के पास पहुंचा तो जार्जटाउन पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज कर लिया।



केपी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. योगेंद्र सिंह ने शिक्षक सतीश कुमार के खिलाफ छेड़खानी की धारा में जार्जटाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि पांच नवंबर को कॉलेज में एक परीक्षा थी। इसमें 30 पुरुष और महिला एमएड प्रशिक्षुओं की कक्ष निरीक्षक के रूप में ड्यूटी लगी थी। दो महिला कक्ष निरीक्षकों ने शिक्षक सतीश कुमार के खिलाफ दुर्व्यवहार और छेड़खानी करने की शिकायत की। उन्होंने शिक्षक पर आपत्तिजनक आरोप लगाए। सतीश कुमार को पूछताछ के लिए बुलाया गया लेकिन वह नहीं मिले। पता चला कि वह कॉलेज से जा चुके हैं। इस प्रकरण में पीड़िता की शिकायत पर प्रिंसिपल ने सतीश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस पीड़िता के बयान पर विधिक कार्रवाई करेगी।