बेसिक शिक्षा मंत्री और महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मांग एनपीएस कटौती के गड़बड़ी की हो उच्च स्तरीय जांच


प्रयागराज, एनपीएस कटौती के धनराशि को शासन के नियमों की अनदेखी करते हुए चंद कमीशन के चक्कर में निजी कंपनियों में लगाने के मामले की उच्च स्तरीय जांच की शिक्षकों ने मांग की है। वैचारिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ज्ञान प्रकाश सिंह ने प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री और महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की है।