पुनरीक्षण अभियान की रविवार को हकीकत देखने निकले एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा के निरीक्षण में बूथों पर ताला लटकता मिला। इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने बूथ से गायब मिले सात बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
रविवार को विधानसभा रानीगंज क्षेत्र के प्राइमरी पाठशाला पाइक नगर के बूथ संख्या 50, 51 के निरीक्षण में बूथ संख्या - 51 की बीएलओ सुषमा सिंह शिक्षा मित्र, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नजियापुर के बूथ संख्या 124, 125 के निरीक्षण में बूथ संख्या - 124 के बीएलओ महेंद्र प्रताप अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए।
उच्च प्राथमिक विद्यालय दिलीपपुर के बूथ संख्या 63 64 65 का निरीक्षण किया गया जिसमें बूथ संख्या 64 के बीएलओ अनूप शुक्ला तीन बजे बूथ से चले गए थे।
पट्टी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमाही बूथ संख्या 337 की बीएलओ सुधा सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्राथमिक विद्यालय शीतलागंज के बूथ संख्या-334 की बीएलओ शैल देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बूथ संख्या - 335 की बीएलओ माधुरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री, प्राथमिक विद्यालय यहियापुर के बूथ संख्या-341 के बीएलओ मो. नसीम सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। एडीएम ने बीएसए और डीपीओ को पत्र लिखकर बूथ से गायब रहने वाले बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।