शिक्षक ने डंडे से छात्र को पीटा, दो अंगुली में आया फ्रेक्चर


मुरादनगर (गाजियाबाद)। किसान नेशनल इंटर कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षक ने डंडे से दसवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से उसके हाथ की दो अंगुली में फ्रेक्चर आ गया। सूचना पर स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। छात्र के परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







नूरगंज कॉलोनी निवासी इंतजार का बेटा अमन (15) मेन कस्बा रोड स्थित किसान नेशनल इंटर कॉलेज में 10वीं में पढ़ता है। शुक्रवार सुबह दस बजे स्कूल से फोन आया कि अमन को चोट लग गई है। मौके पर पहुंचकर अभिभावकों ने अमन से बात की। उसने बताया कि वह अपने सहपाठी छात्र से बात कर रहा था, इसी बात पर शिक्षक ने डंडे से बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। शिक्षक ने उसे इतना पीटा कि छात्र के सीधे हाथ की दो अंगुली में फ्रेक्चर आ गया। इसके बाद अभिभावक स्कूल पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ का कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस ने अभिभावकों को समझकर शांत कराया।