कोर्ट के आदेश को चुनौती देगा आयोग

प्रयागराज। अपर निजी सचिव (एपीएस) भर्ती-2013 के मामले में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) का परीक्षा निरस्तीकरण का निर्णय इलाहाबाद हाईकोर्ट से रद्द होने के बाद आयोग अब आदेश के खिलाफ अपील दाखिल करने की तैयारी में है। ऐसे में एपीस भर्ती-2013 के जो अभ्यर्थी मानकर चल रहे थे कि उनके लिए भर्ती का रास्ता साफ हो गया है।



उन्हें अब भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के लिए इंतजार करना होगा। आयोग ने 23 अगस्त 2021 को एपीएस भर्ती परीक्षा-2013 को निरस्त कर दिया था।