प्री-स्कूल के शिक्षकों को भारत ऑस्ट्रेलिया मिलकर देंगे प्रशिक्षण


नई दिल्ली। प्री-स्कूल के शिक्षकों को भारत और ऑस्ट्रेलिया मिलकर प्रशिक्षण देंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के तहत फाउंडेशन स्टेज में अब तीन वर्ष की आयु से पढ़ाई शुरू हो रही है। इस उम्र के बच्चों को कैसे पढ़ाई करवानी है। इस पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देना शामिल है।




शिक्षा, कौशल, शिक्षक प्रशिक्षण, अनुसंधान समेत अन्य विषयों को लेकर आईआईटी गांधीनगर में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया भारत शिक्षा और कौशल परिषद (एआईईएससी) की पहली बैठक आयोजित होगी। खास बात यह है कि बैठक में दोनों देशों के शिक्षा मंत्री गिफ्ट सिटी में ऑस्ट्रेलिया के दो विश्वविद्यालयों की ओर से स्थापित करने वाले पहले कैंपस का दौरा भी करेंगे, ताकि कैंपस शुरू करने की अन्य औपचारिकताओं पर चर्चा हो सके.

पढ़ें विस्तृत 👇