BSA के औचक निरीक्षण में स्कूल में कमियां मिलने पर जताई नाराजगी


बदायूं। ब्लॉक जगत के गांव कथरा खगेई में बीएसए ने निरीक्षण किया। यहां पर कंपोजिट ग्रांट से लेकर अन्य कामों और उनके अभिलेखों की जांच की कमियां मिलने पर 1 नाराजगी जताई।

बीएसए ने पाया कि विद्यालय में एसएमसी की बैठक नहीं हो रही हैं। इस पर उन्होंने इंचार्ज अध्यापक अनिरुद्ध शर्मा पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि समय से बैठक की जाए। विद्यालय की भौतिक स्थिति देखकर असंतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देकर बढ़ाया जाए।



एसएमसी अध्यक्ष सिनोद शाक्य ने बताया कि 2018 से विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट से जो पैसा आता है, उसका प्रयोग सही रूप से नहीं किया गया। इस पर बीएसए स्वाती भारती ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को सभी अभिलेख के साथ कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए।