29 February 2024

सरकारी नौकरी पाना जितना कठिन है उससे 1000 गुना ज्यादा कठिन है किसी की सरकारी नौकरी छीन पाना


*सरकारी नौकरी पाना जितना कठिन है उससे 1000 गुना ज्यादा कठिन है किसी की सरकारी नौकरी छीन पाना....*


इसलिए अधिकारियों के करीबी बनने के लिए किसी शिक्षक की पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर वायरल करने या अधिकारियों तक पहुंचाने से हज़ार कोस की दूरी बनाये रखें इसी में सभी का कल्याण हैं...

आपका साथी