परिषदीय विद्यालयों की बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा

 बिलारी। नगर के बीआरसी केंद्र पर ब्लॉक बिलारी के परिषदीय विद्यालयों के प्रधान अध्यापक और इंचार्ज अध्यापक की मासिक बैठक का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी अजहरे आलम ने शिक्षकों को निर्देश दिए।

सोमवार को बैठक के एजेंडा बिंदु में निपुण भारत अभियान पर चर्चा, डीबीटी, यूडायस प्लस, कम्पोजिट ग्रांट आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। महानिदेशक महोदय द्वारा प्रेषित टाइम एंड मोशन स्टडी और पंजीकाओं के डिजिटल प्रयोग पर जानकारी उपलब्ध करवाई गई। राष्ट्रीय अविष्कार अभियान प्रतियोगिता आयोजन पर भी जानकारी दी गई। बैठक में एसआरजी संजय विशाल नेगी ने निपुण लक्ष्य ऐप और दीक्षा ऐप पर चर्चा की गई। बैठक में शिक्षक संघ पदाधिकारी राज बहादुर सिंह, सुरजीत सिंह यादव, यतीश चंद्र, नीरज शर्मा, सुलेमान अंसारी राजीव कुमार फरहत अंसारी आदि सहित भारी तादाद में शिक्षक मौजूद है।