29 February 2024

छत्तीसगढ़ की खबर: जेब में शराब की शीशी भी रखे दिखे शिक्षक, और फिर मीडिया को दें डाली यह नसीहत

 

ये सरकारी स्कूल के शिक्षक है. स्कूल में रोज शराब पीते हैं. खुलेआम कह रहे हैं. जेब में शराब की शीशी भी रखे हुए हैं.


कह रहे कोई दिक़्क़त ? मैं रोज पिता हूं, बच्चे देख रहे हैं तो देखने दो, देखिए कैसे एटीट्यूड में गुरु जी स्कूल के अंदर जाकर गिलास और नमकीन निकाल रहे हैं. आप बस इनका टशन समझिए. वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के एक सरकारी टीचर का बताया जा रहा है### अवध की दुनिया दैनिक समाचार पत्र प्रयागराज