लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की तैयारी


लखनऊ,। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने वर्ष 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के पूरे देश के मतदान प्रतिशत 67.4 को इस बार और बढ़ाने के लक्ष्य को एक चुनौती के रूप में लिया है।



2019 के लोकसभा चुनाव में 91 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 30 करोड़ लोग अपना वोट नहीं डाला था। लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के लिए डाकघरों, बैंकों की वेबसाइट, बैंकों के एटीम, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर वोटरों को जागरूक करने के संदेश प्रसारित व प्रकाशित किये जाएंगे। इस बाबत आयोग ने भारतीय डाक विभाग और इण्डियन बैंक एसोसिएशन के साथ करार किया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में केन्द्रीय चुनाव आयोग की पूरी टीम गुरुवार 29 फरवरी को लखनऊ आएगी। दो मार्च तक आयोग लखनऊ के बैंठकें चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगा।