बीएड प्रवेश परीक्षा को 10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इस बार भी कराएगा प्रदेशभर में बीएड प्रवेश परीक्षा


बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इस बार भी कराएगा प्रदेशभर में बीएड प्रवेश परीक्षा झांसी, प्रदेशभर में उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बीएड (द्विवर्षीय) संयुक्त प्रवेश परीक्षा इस बार भी बुन्देलखंड विश्वविद्यालय आयोजित कराएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी दस फरवरी से 10 मार्च तक किए जाएंगे। विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bujhansi.ac.in पर आवेदन करना होगा। विवि प्रशासन परीक्षा को लेकर तैयारियों में जुट गया है। परीक्षा दो पालियों में होगी।


परीक्षा केन्द्र के विकल्प में प्रथम वाले पर 500 परीक्षार्थी होने पर केन्द्र बना दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे पसंद के विकल्प की ओर बुविवि कार्य करेगा। परीक्षा नकल विहीन कराने जिलाधिकारी या नोडल अधिकारी शामिल रहेंगे। परीक्षा परिणाम भी 15 से 20 दिन में जारी किया जाएगा और काउंसिलिंग तीन चरणों में होगी। पिछले साल बीएड प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में करीब 1500 केन्द्र बनाए थे। बीते वर्ष 15 जून को परीक्षा हुई थी जबकि इस वर्ष अप्रैल में होने की उम्मीद है।