PRIMARY KA MASTER: परिषदीय स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए चौपाल लगाएगा शिक्षा विभाग

 महराजगंज। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग अब चौपाल लगाएगा। साथ ही शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों से संवाद कर उनके बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित करेंगे। नामांकन बढ़ाने के लिए ग्राम सभा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।


जिले के पनियरा ब्लाॅक में प्राइमरी के 94, कंपोजिट के 36 व जूनियर के 28 विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में 15612 बच्चे पंजीकृत हैं। पिछले सत्र की अपेक्षा इस सत्र में बच्चों की संख्या कम हो गई है। सत्र 2022-23 में इन विद्यालयों में 16624 छात्र पंजीकृत थे। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वो अभिभावकों को फोन करने के साथ ही उनके घर जाकर बच्चों का नामांकन कराने के लिए प्रेरित करें।



खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने बताया कि बच्चों का नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा चौपाल लगाया जाएगा। अध्यापकों के साथ एआरपी घर-घर जाकर अभिभावकों से संपर्क कर रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में कराने के लिए कहा जाता है।