शिक्षक पर छात्र का सिर फोड़ने का आरोप

 

बरेली। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय में शिक्षक ने नौवीं छात्र को पीट दिया। पिता ने बेटे का सिर फोड़ने का आरोप लगाया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता करा दिया है।



मोहल्ला आलमगिरीगंज निवासी 14 वर्षीय किशोर विद्यालय में कक्षा नौ का छात्र है। पिता ने तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार को उनका बेटा स्कूल गया था। गणित के शिक्षक ने उससे किताब में जो अध्याय खोलने को कहा, बेटे ने गलती से दूसरा अध्याय खोल लिया। इससे नाराज शिक्षक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसके सिर में जोर से मार्कर दे मारा जिससे बेटे का सिर फट गया। आरोप है कि प्राथमिक उपचार के बाद बेटे को घर भेज दिया। उन्होंने बेटे के साथ स्कूल जाकर प्रधानाचार्य से शिकायत की तो वह भी उनके बेटे की ही गलती बताने लगे। कोतवाल डीके शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है