सरकार नई पेंशन स्कीम में यदि किसी प्रकार की विसंगतियां है तो उसे दूर करेगी। शनिवार को विधान परिषद में निर्दल समूह के सदस्य राजबहादुर सिंह चंदेल ने नई पेंशन स्कीम की जगह पुरानी पेंशन को फिर से बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना अलाभकारी, अनिश्चित व जीवनयापन के लिए पर्याप्त भुगतान की संभावनाओं से रहित है। प्रदेश के शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी इसे शुरुआत से नकारते चले आ रहे हैं। पुरानी पेंशन योजना में जीपीएफ की सुविधा उपलब्ध है, जबकि नई योजना में जीपीएफ नहीं काटा जाता है।