बेसिक स्कूलों में बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर बनेंगे क्वेश्चन पेपर, इस तारीख से परीक्षा की सम्भावना


लखनऊ: बेसिक स्कूलों में सालाना परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र बोर्ड परीक्षा के पैटर्न पर तैयार होंगे। मॉडल प्रश्नपत्र राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) तैयार करेगा। उन मॉडल प्रश्नपत्रों को ही जिलों में बीएसए छपवाकर स्कूलों में पहुंचाएंगे और परीक्षा करवाई जाएगी। इससे गलतियों की गुंजाइश कम हो जाएगी और एकरूपता आएगी। बेसिक स्कूलों में पहले कॉपी-पर्चे के लिए कोई बजट ही नहीं था। शिक्षक अपना खर्च करके कॉपी-पेपर की व्यवस्था करते थे।
कई जगह तो ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखकर परीक्षा हो जाती है। जब इसे शिक्षकों ने मुद्दा बनाया तो जिला स्तर पर पेपर तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस व्यवस्था में कई जिलों में समय पर पेपर न छपने की शिकायतें आईं। जहां छपते भी थे तो उनमें ढेरों गलतियां रहती थीं। जिलों में बीएसए के स्तर से मनमाने ढंग से पेपर छपवा दिए जाते थे।


ये खामियां दूर होंगी
इन खामियों को देखते हुए ही केंद्रीय व्यवस्था के तहत पेपर तैयार करने की तैयारी है। पिछले दिनों बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों की बैठक में तय किया गया है कि SCERT चार तरह के मॉडल प्रश्न पत्र बनवाएगा। इनमें से अलग-अलग मॉडल प्रश्न पत्र जिलों को भेज दिए जाएंगे। इन मॉडल प्रश्न पत्रों को ही जिले में हूबहू छपवाया जाएगा। इससे प्रदेश में बोर्ड परीक्षा की तरह चार तरह के प्रश्न पत्र होंगे, लेकिन उनका स्तर एक जैसा होगा। विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा है। यह नई व्यवस्था कक्षा तीन से आठ तक लागू की जाएगी। कक्षा एक और दो की परीक्षाएं मौखिक आधार पर पहले की तरह ही होंगी.



परीक्षाएं 20 मार्च से संभावित
बैठक में यह भी तय किया गया है कि बेसिक स्कूलों की सालाना परीक्षाएं यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के बाद ही करवाई जाएंगी। उम्मीद यह है कि प्रश्न पत्रों की पूरी तैयारी करके 20 मार्च के बाद परीक्षाएं करवाई जाएंगी। पहले जो शैक्षिक कैलेंडर जारी किया गया था, उसमें परीक्षाएं मार्च की शुरुआत में करवाने की बात थी।