अब टैबलेट से पोर्टल पर दर्ज होगा बेसिक स्कूलों का विवरण


एटा। परिषदीय विद्यालयों में अब शिक्षकों को रजिस्टरों को बनाने के छुटकारा मिल गया है। शासन से टैबलेट के माध्यम से पोर्टल पर सभी जानकारियां मांगी जाने लगी हैं। जिले में टैबलेट का पूर्व में ही वितरण किया जा चुका है।


जिले में 1691 परिषदीय व कंपोजिट विद्यालय हैं। जनपद में आए 2400 टेबलेट का शिक्षकों को दिए जा चुके हैं। प्राइमरी विद्यालय में एक-एक टैबलेट दिया गया है। जबकि जूनियर हाईस्कूल विद्यालय में दो-दो दिए गए है। इन टैबलेट में स्कूलों की निगरानी से संबंधित सभी प्रकार के एप हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य सभी योजनाओं के बारे में अपडेट करेंगे। इसके लिए बीएसए दिनेश कुमार पत्र जारी कर चुके हैं। उन्होंने टैबलेट से विद्यालयों में बच्चों हाजिरी लगाने के साथ ही सुबह प्रार्थना सभा का फोटो देने की बात कही है। शिक्षकों ने बताया बीएसए द्वारा जूम मीटिंग में बताया गया टैबलेट पर बच्चों की उपस्थित, एमडीएम, स्टॉक पंजिका, मीटिंग एसएमसी, वितरण पुस्तिका, ई- लेटर जारी होंगे। इसके अलावा बाल गणना, पुस्तकालय का विवरण सहित अन्य सभी को टेबलेट के माध्यम से करने को कहा गया है। उसी के तहत टैबलेट से जानकारी दी जा रही है।