विद्यालय की शिक्षिका से छेड़छाड़ के आरोप में सहायक अध्यापक निलंबित



गोंडा। नवाबगंज के एक विद्यालय से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। विद्यालय की शिक्षिका से छोड़छाड़, रात में बार-बार कॉल करने, व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक मैसेज भेजने और बदनाम करने समेत अन्य आरोपों में एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। पीड़िता ने अयोध्या में आरोपी सहायक अध्यापक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। विभागीय जांच के लिए बीएसए स्तर से दो सदस्यीय टीम गठित की गई है।


पीड़िता शिक्षिका आरोपी शिक्षक प्रभात पांडेय नवाबगंज के एक कंपोजिट विद्यालय में कार्यरत थी। पीड़िता ने अधिकारियों को बताया कि आरोपी शिक्षक ने उसके साथ छेड़छाड़ की