स्कूल छोड़कर आरोपित की पैरवी करने थाने पहुंचे शिक्षक


प्रतापगढ़। छात्र की पिटाई करने वाले शिक्षक के बचाव में साथी अध्यापकों ने दिनभर पंचायत की। थानेदार के सामने पीड़ित परिवार पर सुलह करने का दबाव बनाते रहे। हालांकि न तो पीड़ित परिवार समझौते के लिए तैयार हुआ और न ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जिले के बाबागंज विकासखंड के कंपोजिट विद्यालय ऐमापुर बिंधन में तैनात शिक्षक अजय कुमार सिंह ने छात्र सागर गौतम की डंडे से पिटाई कर दी थी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीएसए भूपेंद्र सिंह ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।



सोमवार को पिता राजेश कुमार गौतम महेशगंज थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। यह जानकारी शिक्षकों को होने पर दर्जन भर शिक्षक स्कूल छोड़कर थाने पहुंच गए और दिन भर बैठकर पंचायत करते रहे। शिक्षकों की यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह ने तहरीर मिली है, अभी जांच की जा रही है।