03 February 2024

तीन आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती


लखनऊ। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को तीन आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दे दी। प्रत़िक्षारत दिव्या मित्तल को सीईओ यूपीआरआरडीए बनाया गया है। प्रतीक्षारत पुलकित खरे को विशेष सचिव नियोजन और अर्चना गहरवार को केजीएमयू में रजिस्ट्रार बनाया गया है।