लर्निंग आउटकम आधारित गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री हेतु बेसिक शिक्षा विभाग ने उपलब्ध कराई स्विफ्टचैट एप्लीकेशन, देखें ऐसे करें इनस्टॉल और इस्तेमाल


*समस्त BSA / BEO / DC / शिक्षक गण / SRG / ARP / शिक्षक संकुल कृपया आपका विशेष ध्यान आकर्षित करना है ।*

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्विफ्टचैट एप्लीकेशन के माध्यम से विभिन्न चैट बॉट्स के द्वारा शिक्षकों एवम कक्षा 4 से 8 में अध्यनरत विद्यार्धियों के उपयोगार्थ लर्निंग आउटकम आधारित गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है । स्विफ्टचैट एप्लीकेशन पर *शिक्षकों के उपयोगार्थ* उपलब्ध चैटबॉट का विवरण निम्नवत है -
*शिक्षक सहायक चैट बॉट* - शिक्षक सहायक चैटबॉट के माध्यम से सभी शिक्षकगण महत्वपूर्ण विषयों पर लर्निंग आउटकम आधारित पाठ योजना एवं कार्यपत्रक के साथ - साथ उपचारात्मक वीडियोज प्राप्त कर सकते हैं ।
*चैटबॉट का लिंक* - https://bit.ly/upshikshaksahayak

स्विफ्टचैट एप्लीकेशन पर *विद्यार्थियों के उपयोगार्थ* उपलब्ध चैटबॉट का विवरण निम्नवत है -

*निपुण भारत साप्ताहिक अभ्यास बॉट* - इस बॉट के माध्यम से विद्यार्थियों को कक्षा में पढ़ाये गए पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्नों पर अभ्यास करने हेतु साप्तहिक रूप से क्विज उपलब्ध कराये जा रहे हैं । विद्यार्थी चैट बॉट में अपने विद्यालय का UDISE कोड दर्ज कर प्रत्येक सप्ताह विभिन्न विषयों पर अभ्यास कर सकते हैं । इस *चैटबॉट का लिंक* है - https://bit.ly/NIPUNQuiz

*मैथ्स प्रैक्टिस बॉट* - इस बॉट के माध्यम से विद्यार्थियों को गणित विषय पर पाठवार एवं टॉपिकवार प्रश्नावली उपलब्ध करायी जा रही है , जिसके माध्यम से विद्यार्थी प्रतिदिन अभ्यास कर सकते हैं । *इस चैटबॉट का लिंक है* - https://bit.ly/MathsPractice_UP

*वीडियो लाइब्रेरी बॉट* - इस बॉट के माध्यम से विद्यार्थी *गणित एवं विज्ञान विषय पर* ज्ञानवर्धक एवं रोचक वीडियोज प्राप्त कर सकते हैं । *चैटबॉट का लिंक है* - https://bit.ly/VideoLibrary_UP

*उक्त सभी चैटबॉट एक ही एप्लीकेशन (स्विफ्ट चैट) पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं*।
चैट बॉट के प्रयोग से सम्बंधित *यूजर मैन्युअल* भी संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है । कृपया संलग्न निर्देशानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाय ।


आज्ञा से ,
महानिदेशक , स्कूल शिक्षा ।